अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार दिनों में उड़ी 646 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
पाकिस्तान एयरस्पेस बंद होने से

अहमदाबाद. पाकिस्तान एयर स्पेस बंद होने के बाद अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने रविवार को 160 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैण्डल की। वहीं 27 फरवरी से अहमदाबाद एयरस्पेस के जरिए 646 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऑपरेट किया गया। ये सभी उड़ानें दिल्ली-मुंबई की जोडऩे वाले दुनिया का सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट से ऑपरेट की गई। यह डोमेस्टिक अहमदाबाद एयरस्पेस से होकर गुजरता है। इन उड़ानों में भारत, यूएस, कनाडा, यूके. जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रिया, रशिया, उजबेकिस्तान, यूएई, सउदी अरब, तुर्की, कतार, ओमान, दोहा, कुवैत, अफगानिस्तान, नेपाल की थी।
सभी उड़ानों के लिए जब से पाकिस्तान एयरस्पेस बंद किया गया है तब से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने किसी भी उड़ान के लिए रन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। ये उड़ानें तकनीकी, ऑपरेशन या किसी भी कारणों से अहमदाबाद डायवर्ट की जा सकती हैं। इस निर्णय के बारे में सभी संबंधित एयरपोर्ट्स, एयरलाइंस एवं अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया। सामान्य परिस्थितियों में अहमदाबाद एयरपोर्ट हर रविवार सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक नियमित रखरखाव के चलते बंद किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज