अहमदाबाद

वडोदरा में ठेकेदारों ने मनपा के काम नहीं करने की दी चेतावनी

गुजरात कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जीएसटी के विरोध में महानगर पालिका (मनपा) से सरकार के विविध

अहमदाबादJul 20, 2017 / 09:31 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

वडोदरा।गुजरात कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जीएसटी के विरोध में महानगर पालिका (मनपा) से सरकार के विविध विभागों में काम का बहिष्कार करने में स्थानीय मनपा के ठेकेदार भी जुड़ गए हैं।

महानगर पालिका आयुक्त डॉ. विनोद राव ने इस कारण ठेकेदारों के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में डॉ. राव ने सभी ठेकेदारों से आगामी 15 जुलाई तक लोकार्पित होने वाले कार्य तुरंत पूरे करने की अपील की। जीएसटी की दर छह के बजाय 18 प्रतिशत करने के कारण नाराज ठेकेदारों ने दर कम नहीं करने तक काम नहीं करने की चेतावनी देकर बैठक से बाहर निकल गए।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा में ठेकेदारों ने मनपा के काम नहीं करने की दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.