Somnath Prasad Center प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ Somnath में प्रसाद केंद्र का उद्घाटन Inaugration सोमनाथ ट्रस्ट Somnath Trust के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने किया।सोमनाथ Somnath बस स्टेंड के समीप व सोमनाथ ट्रस्ट Somnath Trust के बुकिंग कार्यालय Booking Office के सामने स्थित तन्ना शॉपिंग सेंटर Shoping Center में प्रसाद केंद्र शुरू किया गया है। चावड़ा ने बताया कि सुबह 7 से रात 11 बजे तक केंद्र खुला रहेगा। प्रथम ज्योतिर्लिंग First Jyotirling सोमनाथ महादेव Somnath Mahadev मंदिर Mandir में दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को मंदिर बंद होने के बाद भी रात के समय इस केंद्र से सरलता से प्रसाद लेने में सुविधा रहेगी। इसके साथ ही सोमनाथ पार्किंग, विविध अतिथि गृहों, बस स्टेंड पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए प्रसाद प्राप्त करने का यह केंद्र माध्यम बनेगा। उद्घाटन अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Somnath Prasad Center प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ Somnath में प्रसाद केंद्र का उद्घाटन Inaugration सोमनाथ ट्रस्ट Somnath Trust के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने किया।सोमनाथ Somnath बस स्टेंड के समीप व सोमनाथ ट्रस्ट Somnath Trust के बुकिंग कार्यालय Booking Office के सामने स्थित तन्ना शॉपिंग सेंटर Shoping Center में प्रसाद केंद्र शुरू किया गया है। चावड़ा ने बताया कि सुबह 7 से रात 11 बजे तक केंद्र खुला रहेगा। प्रथम ज्योतिर्लिंग First Jyotirling सोमनाथ महादेव Somnath Mahadev मंदिर Mandir में दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को मंदिर बंद होने के बाद भी रात के समय इस केंद्र से सरलता से प्रसाद लेने में सुविधा रहेगी। इसके साथ ही सोमनाथ पार्किंग, विविध अतिथि गृहों, बस स्टेंड पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए प्रसाद प्राप्त करने का यह केंद्र माध्यम बनेगा। उद्घाटन अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।