scriptपीपरड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत भवन का लोकार्पण | Inauguration of Sub Health Center and Panchayat Building in Pipardi | Patrika News

पीपरड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत भवन का लोकार्पण

locationअहमदाबादPublished: Aug 18, 2019 12:48:25 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार कटिबद्ध : कुंवरजी

Inauguration of Sub Health Center and Panchayat Building in Pipardi

पीपरड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत भवन का लोकार्पण

राजकोट. जिले की विंछिया तहसील के पीपरड़ी गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश केे ग्राम गृह निर्माण व पशुपालन मंत्री कुंवरजी बावलिया ने किया। उन्होंने पंचायत के जर्जरित भवन स्थान पर 18 लाख रुपए के खर्च से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीपरड़ी-2 में 25 लाख रुपए के खर्च से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाया गया है। आयुशी मेडिकल ऑफिसर डॉ. जयन्ती बुच के अनुसार इसमें विशेषतौर पर गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसूति व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
पंचायत के दो मंजिला भवन में सरपंच, सदस्यों, तलाटी-मंत्री के लिए और ग्रामीणों के लिए सुविधायुक्त कमरों की व्यवस्था की गई है। सरपंच रतिलाल परमार, तहसील पंचायत सदस्य किशोसिंह गोहिल, उप जिला विकास अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी बी.आर. बगथरिया, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. एम.एन. राठोड, डॉ. एच.के. चौधरी भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो