scriptInauguration of Swaminarayan-Pancheshwar Mahadev Temple in Sankheda | संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण | Patrika News

संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण

locationअहमदाबादPublished: Dec 11, 2022 11:03:21 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

छोटा उदेपुर जिले के संखेड़ा में निर्मित

संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण
संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण
अहमदाबाद. खेड़ा जिले में वड़ताल स्थित स्वामीनारायण संस्थान की ओर से छोटा उदेपुर जिले के संखेड़ा में निर्मित स्वामीनारायण मंदिर-पंचेश्वर महादेव के नूतन मंदिर का लोकार्पण हाल किया गया।
संखेड़ा में ओरसंग व उच्छ नदी के किनारे पांडवकालीन पौराणिक पंचेश्वर महादेव मंदिर के स्थान पर कलात्मक नूतन मंदिर का निर्माण करवाया गया है। वेदोक्त विधि से संस्थान के आचार्य राकेशप्रसाद, देवभूमि द्वारका जिले में स्थित द्वारका शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के अलावा महानिर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विशोखानंद भारती ने लोकार्पण किया।
वड़ताल स्थित स्वामीनारायण मंदिर के 200 वर्ष के अवसर पर संखेड़ा में नूतन मंदिर परिसर में स्वामीनारायण भगवान का चिंतामणि सामैया भी आयोजित किया गया। संस्थान के प्रमुख और अखिल भारतीय संत समिति की गुजरात इकाई के अध्यक्ष नौतम स्वामी की प्रेरणा से मंदिरों का लोकार्पण व सामैया का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पोथी यात्रा कज बाद सद्गुरु नित्यस्वरूप स्वामी ने भक्तचिंतामणि कथा सुनाई। भक्तचिंतामणि यज्ञ, पंचेश्वर महादेव का अतिरुद्र महायज्ञ, मारुति यज्ञ, गादीपट्टाभिषेक, भक्तचिंतामणि ग्रंथ की रजततुला, स्वामीनारायण महामंत्र की अखंड धुन आदि कार्यक्रम भी किए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.