scriptश्मशान गृह की बाउंड्री वाल का लोकार्पण | Inauguration of the boundary wall of the crematorium | Patrika News

श्मशान गृह की बाउंड्री वाल का लोकार्पण

locationअहमदाबादPublished: Dec 08, 2020 11:58:23 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

चपरेडी-अटल नगर गांव में बीकेआई कंपनी ने करवाया निर्माण
 

श्मशान गृह की बाउंड्री वाल का लोकार्पण

श्मशान गृह की बाउंड्री वाल का लोकार्पण

भुज. कच्छ जिले की भुज तहसील के चपरेडी-अटल नगर गांव में बाढ़ से सुरक्षा के लिए श्मशान गृह की बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया।
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेआई) कंपनी की ओर से 3.27 लाख रुपए के खर्च से निर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण गांव के सरपंच दामजी गागल ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का हमेशा प्रयत्नशील रहने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि चपरेडी-अटल नगर गांव में बाढ़ से सुरक्षा के लिए श्मशान गृह परिसर में अब तक बारिश के पानी से काफी नुकसान होता था, अब बाउंड्री वाल का निर्माण करवाए जाने के बाद श्मशान गृह सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कंपनी की ओर से गांव में अन्य लोकोपयोगी सेवा कार्य करवाए जाने की सराहना की।
कंपनी के सीआरएस व समन्यवय प्रभारी सेवानिवृत्त उपाधीक्षक पी.आर. पंड्या, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक डी.डी. राणा के अल्केश भट्ट, ग्राम पंचायत के उप सरपंच कानजीभाई, सदस्य रणछोड़भाई आदि भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो