scriptभारत ने कभी दूसरे देश पर हमला नहीं किया | India never attacked any country: Naidu | Patrika News

भारत ने कभी दूसरे देश पर हमला नहीं किया

locationअहमदाबादPublished: Jan 20, 2019 11:39:33 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन

VIBRANT gujarat,

भारत ने कभी दूसरे देश पर हमला नहीं किया


गांधीनगर. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत ने कभी भी दूसरे देश पर हमला नहीं किया। परस्पर सहयोग और एक-दूसरे को संभालना भारतीय जीवन दर्शन का मूल है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ भारत देश ने हमेशा विश्व शांति की हिमायत की है। सर्वसमावेशी विकास के लिए सभी देशों को सामूहिक प्रयास करना होगा।
महात्मा मंदिर में 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में प्रभावी सुधारों और बदलाव की शुरुआत की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी को रिफ़ॉर्मेशन इन चीफ बताया था। मोदी ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का सिद्धांत दिया है। पूरा देश इस रिफॉर्म का समर्थन कर रहा है।
उपराष्ट्रपति ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन की सफलता के लिए गुजरात को बधाई भी दी। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भारत के राज्य भी अपने विकास के लिए आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो