scriptIndia post: यहां फिर बहाल होगी डाक सेवा. | India post, postal services, Green zone, corona worriors, | Patrika News

India post: यहां फिर बहाल होगी डाक सेवा.

locationअहमदाबादPublished: May 03, 2020 09:33:28 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

India post, postal services, Green zone, corona worriors: कोरोना वॉरियर्स के लिए बना मददगार

India post: यहां फिर बहाल होगी डाक सेवा.

India post: यहां फिर बहाल होगी डाक सेवा.

गांधीनगर. गुजरात डाक (Gujarat postal circle) परिमंडल राज्य के ग्रीन जोन (Green zoen) छह जिलों में डाक सेवा (Postal services) प्रारंभ करेगा। सोमवार से इन जिलों के सभी डाकघरों (Post offices) में कामकाज प्रारंभ हो जाएगा। जिन जिलों में डाकघर प्रारंभ होंगे उनमें अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, पोरबंदर, देवभूमि- द्वारका और मोरबी शामिल हैं। इन जिलों के डाकघरों मे वित्तीय सेवाओं से लेकर स्पीड पोस्ट (Speed post) , बुकिंग, पार्सल, बचत बैंक लेनदेन, डाक जीवन बीमा और डाक सेवाओं का आदान प्रदान होगा। इन डाकघरों में आधार पंजीकरण, अपडेट सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।
कोरोना वॉरियर्स (Corona worriors) के लिए बना मददगार

डाक विभाग कोरोना वॉरियर्स के लिए भी मददगार बना हुआ है, जो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेन्ट किट (PPE kit) किट पहुंचाई गई तो मेडिकल उपकरण (medical equipment) और दवाइयां (medicines) भी पहुंचा रहा है। हाल ही में अहमदाबाद सिटी डिवीजन पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की। अहमदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम (Contral room) के पुलिस उपायुक्त विजय पटेल को हैदराबाद से आई 24 बैगों में पीपीई किट पहुंचाई गई। ये किट रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के जरिए डाक विभाग के नेशनल सोर्टिंग हम को मिली थी। बाद में सहायक डाक अधीक्षक की मदद से पोस्टमैन (डाकिया) -शाहीबाग के जरिए सभी बैग पहुंचाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो