scriptडाक विभाग कल से लगाएगा महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी | India post to be exhibition on mahatma gandhi | Patrika News

डाक विभाग कल से लगाएगा महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी

locationअहमदाबादPublished: Dec 10, 2018 10:48:17 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

पत्र लेखन, चित्र स्पद्र्धा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी होंगी

india post

डाक विभाग कल से लगाएगा महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी

अहमदाबाद. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर डाक विभाग-अहमदाबाद पोस्टल क्षेत्र की ओर से एलिसब्रिज में 12 एवं 13 दिसम्बर तक लॉ गार्डन के निकट रविशंकर रावल कला भवन में महात्मा गांंधी के चत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की लेखनी के आठ और बापू के भजन के दो कवर जारी किए जाएंगे। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी 50 से ज्यादा फ्रेम प्रदर्शित की जाएंगी। एमपेक्स-2018 के नाम से होने वाली यह फिलाटेलिस्ट प्रदर्शनी जिलास्तरीय होगी। अहमदाबाद मुख्यालय के पोस्ट मास्टर जनरल राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए चित्र प्रदर्शनी, 5 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता और कक्षा 5 से 8 व 9 से 12 तक के छात्र प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। इस प्रदर्शनी में छात्र, फिलाटेलिस्ट मौजूद रहेंगे, जो महात्मा गांधी पर अलग-अलग डाक टिकटें पेश करेंगे। महापौर बिजल पटेल प्रदर्शनी के उद्घाटन की मुख्य अतिथि होंगी। इसके अलावा 11 इन्फेन्ट्री डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग संजीव शर्मा, अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दुखबंधु रथ मौजूद रहेंगे। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल गौतम भट्टाचार्य की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम होंगे।
गिटार क्लासिकल में तन्मय मिश्रा को प्र्रथम स्थान
अहमदाबाद. नवोदय विद्यालय समिति की ओर से हाल ही में नई दिल्ली में कला उत्सव आयोजित हुआ, जिसमें नवोदय विद्यालय के 18 संगीत शिक्षकों अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस स्पद्र्धा में जवाहर नवोदय विद्यालय-अहमदाबाद के संगीत शिक्षक तन्मय मिश्रा ने गिटार क्लासिकल (मोहन वीणा) बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। दिल्ली में कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने उनका सम्मान किया। मिश्रा का अहमदाबाद में नवोदय विद्यालय-अहमदाबाद के चेयरमैन और जिला कलक्टर विक्रांत पांडेय ने सम्मानित किया और बधाई दी। मिश्रा 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में मानव संसाधन मंत्रालय में होनेवाली कार्यक्रम में भी प्रस्तुति देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो