अहमदाबादPublished: Mar 09, 2023 09:58:26 pm
nagendra singh rathore
-सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा आईसीजी शिप आरुष-हिमालया बोट की मरम्मत कर पुन: मछुआरों को सौंपा
Ahmedabad. इंडियन कोस्टगार्ड की टीम ने अरब सागर में डूब रही बोट में फंसे छह मछुआरों को मौके पर पहुंचकर बचाया। इतना ही नहीं इन मछुआरों की बोट में भरे पानी को निकाला और फिर उसमें हुए छेद की मरम्मत कर फिर से मछुआरों को सौंप दिया। कोस्टगार्ड के अनुसार उन्हें 7 मार्च तडके चार बजे सूचना मिली कि अरब सागर में एक बोट जल में डूब रही है। उसमें कई मछुआरे भी हैं।