Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने डूबते जहाज से 22 लोगों को बचाया, यात्रियों में एक पाकिस्तानी भी
Indian Coast Guard, rescues, 22 personnel, sinking ship
अहमदाबाद
Updated: July 06, 2022 10:18:12 pm
Indian Coast Guard rescues 22 personnel from sinking ship भारतीय कोस्ट गार्ड ने बुधवार को अरब सागर में डूब रहे जहाज से 22 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इनमें भारत के 20 यात्री और पाकिस्तान व श्रीलंका के एक-एक नागरिक शामिल हैं।
गुजरात में पोरबंदर तट से 185 किलोमीटर दूर कोस्ट गार्ड को बुधवार सुबह आठ बजे एक अलर्ट संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर कोस्ट गार्ड को यह सूचना मिली कि ग्लोबल किंग-1 व्यापरिक जहाज पर पानी भर गया है। कोस्ट गार्ड ने तुरंत सभी को अलर्ट किया। खराब मौसम के बावजूद सुबह 9 बजे हालात की समीक्षा के लिए पोरंबदर के कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन से एक डॉर्नियर एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। डॉर्नियर के क्षेत्र में पहुंचने के बाद क्रू के लिए लाइफ रैफ्ट गिराया गया। समुद्र में पहले से मौजूद कोस्ट गार्ड के जहाज शूर और कोस्ट गार्ड का अपतटीय गश्ती यान (ओपीवी) को उस क्षेत्र तक पहुंचने को कहा गया। कोस्ट गार्ड का जहाज तेज गति से इस ओर बढ़ रहा था। उधर पोरबंदर कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन से स्वदेशी निर्मित दो इंजन वाले उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर को भी राहत व बचाव कार्य के लिए भेजा गया। जहाज में बाढ़ को देखते हुए क्रू मेम्बरों को लाइफ रैफ्ट के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया। यह व्यापारिक जहाज यूएई के खोर फक्कान से 6 हजार बिटुमन लेकर भारत के कारवर की ओर से आ रहा था। मेरिटाइम रेस्कूय कोऑर्डिनेशन सेन्टर-मुंबई की ओर से भी एमवी एफओएस एथेन्स व एमवी सिडनी को कोस्ट गार्ड के ऑपरेशन में मदद के लिए भेजा गया था।

Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने डूबते जहाज से 22 लोगों को बचाया, यात्रियों में एक पाकिस्तानी भी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
