scriptIndian railway: अहमदाबाद स्टेशन पर ऐसे होंगे कूड़ेदान | indian railway, Ahmedabad railway station, dustbin, railway employee | Patrika News

Indian railway: अहमदाबाद स्टेशन पर ऐसे होंगे कूड़ेदान

locationअहमदाबादPublished: Feb 11, 2020 10:01:43 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

indian railway, Ahmedabad railway station, dustbin, railway employee

Indian railway: अहमदाबाद स्टेशन पर ऐसे होंगे कूड़ेदान

Indian railway: अहमदाबाद स्टेशन पर ऐसे होंगे कूड़ेदान

अहमदाबाद. अहमदाबाद स्टेशन (Ahmedabad railway station) पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलटी (CSR) के तहत एपनोवा लेवा डस्टबिन लगाए गए हैं। अहमदाबाद स्टेशन भारतीय रेल (indian railway) का पहला स्टेशन बना है, जहां देश का पहला एपनोवा लेवा डस्टबिन (Dustbin) स्थापित किया गया है। अब तक ऐसे डस्टबिन विदेशों में देखने को मिलते हैं, जहां गीले व सूखे कूड़े के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे (plastic) के लिए भी अलग से प्रावधान किया गया है। अब गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डाला जा सकेगा.
वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण व गृह व्यवस्था प्रबंधक फेड्रिक पेरीयत ने बताया कि मण्डल के प्रयासों से सी एस आर के तहत ऐसे बारह डस्टबिन दिए गए हंै, जिनकी लागत 28000 रुपए प्रति डस्टबिन है। प्रत्येक डस्टबिन का वजन 85 किलोग्राम है तथा इनकी क्षमता 195 लीटर कचरे की है इसमें लॉकिंग सुविधा भी है। इसे खुले में रखने के लिए रेनगार्ड की सुविधा उपलब्ध है। इससे रेलवे स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के अन्य प्लेटफार्म पर ऐसे डस्टबिन लगाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो