scriptIndian railway: पालनपुर-दौराई के बीच डीएफसी ट्रेक पर आज दौड़ेगी गुड्ज ट्रेन | Indian railway, DFC, goods tain, track, project, ahmedabad news | Patrika News

Indian railway: पालनपुर-दौराई के बीच डीएफसी ट्रेक पर आज दौड़ेगी गुड्ज ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Jul 29, 2020 07:52:34 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, DFC, goods tain, track, project, ahmedabad news :गुजरात में पहली बार ….

Indian railway:  पालनपुर-दौराई के बीच डीएफसी ट्रेक पर आज दौड़ेगी गुड्ज ट्रेन

Indian railway: पालनपुर-दौराई के बीच डीएफसी ट्रेक पर आज दौड़ेगी गुड्ज ट्रेन

गांधीनगर. भारतीय रेलवे की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना डेडिटेकेटड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के पालनपुर से दोराई (अजमेर) के बीच ट्रैक (Track) पर गुड्ज ट्रेन (Goods train) का ट्रायल रन (Trail run) होगा। यह गुड्ज ट्रेन 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे पूर्व इस ट्रेक पर गुड्ज ट्रेन मार्च में दौड़ाई जाने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण (corona positive) के चलते विलम्ब हुआ। वहीं देश की सबसे लम्बी गुड्ज ट्रेन का अगले माह इस ट्रैक पर ट्रायल में होगा, जो करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी होगी। डीएफसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग सचान के निर्देश पर न्यू पालनपुर से सराधना दोराई (अजमेर) के बीच गुरुवार को ट्रायल ट्रेन दौडेगी। गौरतलब है कि पालनपुर के निकट ही डीएफसी ने न्यू पालनपुर नया स्टेशन बनाया है।
दो गुनी होगी माल ढुलाई

जहां मौजूदा समय में गुड्ज ट्रेन की माल ढुलाई चार हजार है, जबकि डीएफसी पर गुड्ज ट्रेन 13 हजार टन माल की ढुलाई करेगी। मौजूदा समय गुड्ज ट्रेन के कन्टेनर की लम्बाई 4.265 मीटर है, जबकि डीएफसी में कन्टेनर की लम्बाई 5.1 मीटर होगी, जो डबल स्टेक होंगे। अर्थात एक कन्टेनर के ऊपर दूसरा कन्टेनर रखा होगा। जहां मौजूदा गुड्ज ट्रेन की लम्बाई 700 मीटर होती है, लेकिन डीएफसी पर गुड्ज ट्रेन 1५00 मीटर यानी डेढ़ किलोमीटर होगी।
पालनपुर से दौराई के बीच की दूरी करीब 350 किलोमीटर है, जिसमें डीएफसी पर 45 रेलवे स्टेशन हैं। रोजाना करीब 200 रेलगाडिय़ां दौड़ेंगी। अप और डाउन दोनों ही ट्रेनों के लिए अलग-अलग पटरियां हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो