scriptIndian railway: एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को सम्मान | Indian railway, intergrated coaching depot, facilitation | Patrika News

Indian railway: एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को सम्मान

locationअहमदाबादPublished: Aug 19, 2020 10:51:59 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, intergrated coaching depot, facilitation : डेढ़ वर्ष में हासिल किए चार उत्कृष्ट प्रमाण पत्र

Indian railway: एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को सम्मान

Indian railway: एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को सम्मान

गांधीनगर. पश्चिम रेलवे (western railway) के अहमदाबाद मंडल (ahmedabad) के एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को चार उत्कृष्ट प्रमाणपत्र (certificate) मिले हैं जो अल्प समय में बेहतर प्रबंधन (better managment) के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार झा ने बताया कि जनवरी 2019 में स्थापित इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो साबरमती ने क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए आईएसओ 9001: 2015 प्रमाण पत्र ऑक्यूपेशनल हेल्थ व सेफ़्टी मैनेजमेंट के लिए आईएसओ 45001:2018 प्रमाण पत्र, बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के लिए आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र तथा वर्कप्लेस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 5 एस प्रमाणपत्र प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस डिपो ने डेढ़ वर्ष में चार प्रमाण पत्र प्राप्त कर गौरवशाली कीर्तिमान बनाया है। आईसीडी साबरमती में आयोजित कार्यक्रम में केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड एवं वेरीटास सर्टिफिकेशन लिमिटेड, -नई दिल्ली की ओर से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ये प्रमाण पत्र को प्रदान किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी साबरमती एस.के.मुखर्जी तथा वरिष्ठ पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक फ्ऱेडरिक पेरियत भी उपस्थित थे। मुखर्जी ने बताया कि आईसीडी-साबरमती पश्चिम रेलवे का एकमात्र ऐसा कोचिंग डिपो है जिसमें सभी प्रकार के कोचों जैसे डेमू, एलएचबी तथा पारंपरिक कोचों का रखरखाव किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो