scriptIndian railway: रेलकर्मियों की ‘क्विक रिस्पांस टीम’ की हौसला अफजाई | Indian railway, railway employees, quick response team, appreciation | Patrika News

Indian railway: रेलकर्मियों की ‘क्विक रिस्पांस टीम’ की हौसला अफजाई

locationअहमदाबादPublished: Nov 11, 2020 07:57:36 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डीआरएम ने किया सम्मानित: Indian railway, railway employees, quick response team, DRM :

Indian railway: रेलकर्मियों की 'क्विक रिस्पांस टीम' की हौसला अफजाई

Indian railway: रेलकर्मियों की ‘क्विक रिस्पांस टीम’ की हौसला अफजाई

गांधीनगर. पश्चिम रेलवे (western railway) के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (Commercial manager) आर के लाल ने अहमदाबाद डिविजन (Ahmedabad division) के 18 वाणिज्यिक कर्मचारियों को कोविड -19 महामारी के दौरान उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए नकद पुरस्कार (cash prize) के साथ वरीयता प्रमाणपत्र (certificate) और मेडल प्रदान किए गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के दौरे के दौरान लाल ने जिन्हें उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया उनमें विवेक मिश्रा, मनोज शर्मा, विनोद वाणिया, नीरज मेहता, यजुश आचार्य , तेजेंद्र सिंह चड्ढा, वी. आर मेनन , राजेश तन्ना, पीयूष जानी , एन. टी. जसवानी , अंग्रेजसिंह, बी.डी. बारोट, मनोज मीना, के पी चौहान, यूजिन डी’क्रुज़, पोनी डी’ क्रुज़, उमा अय्यर एंजेलिन चार्ली ,Ÿ सुमन गोस्वामी, निर्मला खंडेलवाल तथा रिद्धि राठौर के अलावा, 11 टिकट चेकिंग स्टाफ को वरीयता प्रमाणपत्र दिए गए, जो ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (quick response team) का हिस्सा थे, और जिन्होंने रेलवे स्टाफ और उसके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव के रूप में पता लगने पर त्वरित चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में बेहतरीन काम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो