अहमदाबाद

indian railway: रेलकर्मी ने अपनों की सुरक्षा को लेकर बनाए मास्क

Indian railway, railway employees, safty, mask, social distancing, corona alert

अहमदाबादMay 15, 2020 / 06:54 pm

Pushpendra Rajput

indian railway: रेलकर्मी ने अपनों की सुरक्षा को लेकर बनाए मास्क

गांधीनगर. कोरोना संकट (corona ) को रोकने के लिए जो लॉकडाउन (Lockdown) किया है उसमें रेलकर्मी (Railway employees) भी रेलवे ड्यूटी से अलग से हटकर कुछ न कुछ समाज में अपना योगदान कर रहे हैं। चाहे जरूरतमंदों को खाना परोसना हो या फिर सफाईकर्मियों को राशन किट (Ration kit) वितरण करना हो हर तरीके से वे मददगार बन रहे हैं। वहीं कई ऐसे रेलकर्मी भी हैं जिन्होंने घरों में सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया है और अपनों की सुरक्षा के लिए मास्क (Mask) भी तैयार किए हैं। ऐसे ही रेलकर्मी हैं जो संजय सूर्यबली, जो वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (WREU) में संगठन मंत्री भी हैं। उन्होंने अपने परिजनों के सहयोग से 550 से ज्यादा मास्क तैयार किए हैं। वे लोको पायलट है तो रेलवे इंजन (Railway engine) चलाने के साथ उन्होंने सिलाई मशीन पर बखूबी हाथ आजमाया।
वे बताते हैं कि लॉक डॉउन में समय का सदुपयोग कर ये मास्क बनाए हैं, जिसमें परिजनों के सहयोग रहा है। बचपन में माताजी के साथ रेडीमेड कपड़ों की सिलाई किया करता था। फिर एकबार फिर खुद सिलाई मशीन पर बैठकर मास्क बनाना शुरू किया। सभी के सहयोग से 550 मास्क बनाएं और टीम यूनियन की 108 के साथियों की मदद से पुलिस, अस्पताल और गरीब जरूरतमंदों को मास्क वितरण किया ।

Home / Ahmedabad / indian railway: रेलकर्मी ने अपनों की सुरक्षा को लेकर बनाए मास्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.