script

Indian Railway : इन केन्द्रों पर रेल टिकट लेने को लगी कतारें..??

locationअहमदाबादPublished: May 22, 2020 08:26:58 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, railway ticket, reservation ticket, passengers, Ahmedabad railway division, reservation counters: लम्बे समय पर खुली टिकट बुकिंग खिड़कियों

Indian Railway : इन केन्द्रों पर रेल टिकट लेने को लगी कतारें..??

Indian Railway : इन केन्द्रों पर रेल टिकट लेने को लगी कतारें..??

गांधीनगर. कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया था। इसके चलते ही रेलवे (Railway) ने भी सभी टिकट आरक्षण केन्द्र (ticket reservation counter) और जनरल टिकट बुकिंग खिड़कियां बंद कर दी थी, लेकिन लम्बे समय पर शुक्रवार से टिकट बुकिंग के लिए अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, राजकोट समेत स्टेशनों (station) पर आरक्षण काउंटर शुरू हो गए। हालांकि रिफंड व कैंसिलेशन की सुविधा अभी भी बंद है।
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, साबरमती, विरमगाम, मेहसाणा, पालनपुर, गांधीधाम व भुजस्टेशनों पर सोशल डिस्टेसिंग (social distancing) की सावधानी के साथ आरक्षण केन्द्र खोले गए। सुबह से ही लोग आरक्षण टिकट के लिए कतारों में नजर आए।
पश्चिम रेलवे में 41 आरक्षण केन्द्र खोले गए हैं, जिसमें वडोदरा मंडल के 6 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई। एक जून से चलने वाली ट्रनों की टिकिट बुकिंग के लिए वडोदरा स्टेशन पर दो, भरूच, नडियाद, अंकलेश्वर, गोधरा आनंद व स्टाफ कॉलेज प्रत्येक में एक काउंटर रखा गया है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग व अन्य प्रोटकॉल का अनुसरण किया जा रहा है।
वहीं भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनस, पोरबंदर, जूनागढ़ व वेरावल स्टेशनों पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ रिजर्वेशन काउंटर खोले गए। ये काउंटर हर रोज सुबह 08 बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे। रविवार को सुबह 08.00 बजे से दोपहर २ बजे तक रहेगा। चार स्टेशनों को छोड़कर भावनगर मंडल के अन्य किसी भी स्टेशन पर फिलहाल रिजर्वेशन काउंटर नहीं खोले गये हैं। आरक्षण काउंटर पर आने वाले लोगों को अपने मोबाइल फोन में “आरोग्य सेतु ऐप” डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया।
राजकोट मंडल के राजकोट स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग की सावधानी के साथ आरक्षण काउन्टर फिर से खोले गए। आने वाले दिनों में आवशकता अनुसार अधिक आरक्षण काउंटर भी खोले जाएंगे। इस काउंटर से रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित ट्रेनों में आरक्षण करवाया जा सकेगा। केवल आरक्षित टिकट मिलेंगे, अभी टिकटों का रिफंड नहीं दिया जाएगा। राजकोट के अलावा राजकोट मंडल के अन्य किसी भी स्टेशन पर फिलहाल रिजर्वेशन काउंटर नहीं खोले गए।

ट्रेंडिंग वीडियो