scriptIndian railway : अहमदाबाद मण्डल ने 82 दिनों में की 1800 करोड़ की कमाई | Indian railway, revenue, railway employee, record, loading | Patrika News

Indian railway : अहमदाबाद मण्डल ने 82 दिनों में की 1800 करोड़ की कमाई

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2022 07:52:33 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, revenue, railway employee, record, loading: माल लदान से 1500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर बनाया कीर्तिमान

Indian railway : अहमदाबाद मण्डल ने 82 दिनों में की 1800 करोड़ की कमाई

Indian railway : अहमदाबाद मण्डल ने 82 दिनों में की 1800 करोड़ की कमाई

अहमदाबाद. अहमदाबाद मण्डल ने 82 दिनों में 1800 करोड़ रुपए के राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया। जो पिछले वर्ष 1173.20 करोड़ रुपए की इसी अवधि की तुलना में लगभग 54 फीसदी से अधिक है।
अहमदाबाद मंडल ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास कर रहा है और इसकी गति को बनाए रखा है। मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन के नेतृत्व में अहमदाबाद मण्डल ने माल लदान राजस्व में 1500 करोड़ रुपए का आंकड़ा इन 82 दिनों में पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया हैं। जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 1066.36 करोड़ था, जिसमें 41.66 फीसदी की वृद्धि अर्जित की है। मण्डल रेल प्रबंधक जैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जीरो टॉलरेंस और हंगरी फॉर कार्गो के सिद्धांतों को समाहित करने वाले दर्शन के सिद्धांत के तहत ये उपलब्धि हासिल हुई है।
गांधीग्राम स्टेशन पर रेल आरक्षण सुविधा पुन: शुरू

. पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर मंडल के गांधीग्राम स्टेशन पर रेल टिकट आरक्षण सुविधा केन्द्र गुरुवार से शुरू हो जाएगा। बोटाद-गांधीग्राम गेज रूपांतरण के दौरान इस आरक्षण केन्द्र को बंद किया गया था। गांधीग्राम स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से शाम ८ बजे तक खुला रहेगा। रविवार को आरक्षण केन्द्र सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजेे तक खुला रहेगा।
बोटाद-गांधीग्राम खंड में धोलका, धंधुका, सरखेज, बावला और वस्त्रापुर स्टेशनों पर रेल टिकट आरक्षण सुविधा केन्द्र पहले से ही चालू किया जा चुका है। इस प्रकार इस रेल खंड में 6 स्टेशनों पर रेल टिकट आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे आरक्षण केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ लें।
मण्डल रेल प्रवक्ता-अहमदाबाद ने कहा कि अहमदाबाद मंडल ने 21 जून को अबतक का सर्वाधिक प्रतिदिन वैगन लोडिंग 3285 वैगन/68 रैक लोड कर पिछला सर्वश्रेष्ठ 17 मई का 3182 वैगन/67 रैक का रिकॉर्ड तोड़ कर कीर्तिमान बनाया है, जिसमें सर्वाधिक गांधीधाम क्षेत्र से 2683 वैगन/55 रैक लदान किए हैं, जो पिछले गतवर्ष 14 नवंबर के सर्वश्रेष्ठ 2647 वैगन/57 रैक से अधिक है।

ट्रेंडिंग वीडियो