scriptIndian railway: रेल टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों पर आरपीएफ की शिकंजा | Indian railway, RPF, Railway ticket, reservation ticket, E-ticket | Patrika News

Indian railway: रेल टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों पर आरपीएफ की शिकंजा

locationअहमदाबादPublished: Jun 14, 2020 08:39:49 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, RPF, Railway ticket, reservation ticket, E-ticket: 11 मामलों में 12 गिरफ्तार, 174 टिकटें जब्त

Indian railway: रेल टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों पर आरपीएफ की शिकंजा

Indian railway: रेल टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों पर आरपीएफ की शिकंजा

गांधीनगर. रेलवे सुरक्षा बल (RPF-Crime branch) ने ई-रेल टिकटें (E-railway ticket) निकालकर उसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद स्पेशल ट्रेनें शुरू होने पर मई माह में आरपीएफ अपराध शाखा टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 11 मामलों में 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ए.के.सिंह के मार्गदर्शन पर अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad railway division) के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद ने रेल आरक्षण ई-टिकटें निकालकर उसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इसके मद्देनजर अहमदाबाद की आरपीएफ-अपराध शाखा के निरीक्षक अतरसिंह और आर.के. गोदारा ने लॉकडाउन के बाद स्पेशल ट्रेनें पर रेल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें इन टीमों ने अहमदाबाद मंडल के अलग-अलग ठिकानों पर निगरानी की। जांच के दौरान ई-टिकटों की कालाबाजारी करने के 11 मामले सामने आए, जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों से 3 लाख 45 हजार 873 रुपए की 174 टिकटें जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो