scriptIndian railway: ट्रेन से शराब तस्करी का  आरपीएफ ने किया पर्दाफाश | Indian railway, Trains, liqore racket busted, RPF | Patrika News

Indian railway: ट्रेन से शराब तस्करी का  आरपीएफ ने किया पर्दाफाश

locationअहमदाबादPublished: Jan 23, 2020 11:05:55 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Indian railway, Trains, liqore racket busted, RPF personels, Train coaches, passengers train

Indian railway: ट्रेन से शराब तस्करी का  आरपीएफ ने किया पर्दाफाश

Indian railway: ट्रेन से शराब तस्करी का  आरपीएफ ने किया पर्दाफाश

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (RPF-ahmedabad)-अहमदाबाद की टीम ने एक ट्रेन (Train) में गिफ्ट पैक में छिपाकर लाई जा रही शराब जब्त की।
पश्चिम रेलवे (western railway) में मुंबई, दमण व आबूरोड तथा महेमदाबाद की ओर से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों (passengers train) में शराब की तस्करी बढऩे व तस्करों की ओर से यात्रियों को परेशानी व दिक्कतों की शिकायतें मिल रही हैं। कई बार यात्री रेल मंत्रालय को ट्विटर कंपलेन तथा आरपीएफ (RPF-helpline) सुरक्षा हेल्पलाइन 182 को शिकायत किए जाने पर आरपीएफ मुख्यालय -मुम्बई ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते तस्करों रोकथाम करने के लिए आरपीएफ-अहमदाबाद में एन्टी बूटलेगिंग टीम गठन किया । इस टीम ट्रेनों में शराब के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाई प्रारंभ की। इसके मद्देनजर ही महेमदबाद से आनी वाली मेमो ट्रेनों में शराब के तस्करों पर निगरानी रखने पर तस्कर शराब छोड़कर रफूचक्कर हो गए। ट्रेन से लगभग 20 लीटर शराब जप्त की गई। बाद में आने वाली ट्रेन संख्या 12933 कर्णावती एक्सप्रेस जो दणन की शराब की हेराफेरी करने वाले तस्करो से प्रभावित है। इस ट्रेन में भी चेकिंग व निगरानी के दौरान 03 गिफ्ट पैक कार्टून को संदिग्ध पाए गए। इनके बारे में कोच के पेंट्रीकार सुपरवाइजर , और सफाई कर्मचारी भी अंजान होना बताते है। इन लावारिस कार्टून को आरपीएफ के श्वान दस्ता-अहमदाबाद ने जांच कर खोला तो उसमें करीब 25000 रुपए की शराब पाई गई। आरपीएफ ने कार्रवाई के बाद उसे राजकीय रेल पुलिस (GRP) को सौप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो