
रेलवे भी बना रहा है पीपीई किट
गांधीनगर. भारतीय रेलवे न सिर्फ लोगों को ट्रेनों में सफर कराता है बल्कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीपीई किट भी बना रहा है। मेडिकल सामग्री भी तैयार कर रहा है। यह सामग्री फ्रंटलाइन योद्धाओं तक पहुंचा भी रहा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्यालय मुंबई स्थित महालक्ष्मी के एएमयू कारखाने में शूज कवर के साथ हर रोज 200 पीपीई किट तैयार की जा रही है।
पश्चिम रेलवे का सामग्री प्रबंधन विभाग डॉक्टर, पैरामेडिक्स और मरीज़ों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कदमताल करते हुए चिकित्सा विभाग के साथ आया है। 410 आइसोलेशन कोच भी बनाए हैं।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने सामग्री प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की और पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ज्योति प्रकाश पांडे एवं उनके अधिकारियों व कर्मचारियों की पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर के अनुसार तमाम मुश्किलों के बावजूद फ्रंटलाइन डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट एस्टेब्लिसमेंट (डी आर डी ई) एवं साउथ इंडिया टैक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (एस आई टी आर ए) के मानकों के अनुसार पीपीई तैयार किए गए हैं। लोअर परेल कारखाने और महालक्ष्मी स्थित ईएमयू कारखाने में भी पीपीई किट इन-हाउस तैयार करने के लिए बिना बुने हुए कपड़े जैसी कच्ची सामग्री एवं सीम सीलिंग टेप का प्रबंध करना सामग्री प्रबंधन विभाग के लिए एक विशेष चुनौती थी। इन दोनों ही कारखानों में प्रतिदिन लगभग 200 पीपीई कवर ऑल, विभिन्न प्रकार के शू-कवर के साथ तैयार किए जा रहे हैं।
बनाए जा रहे हैं फेस मास्क भी
भाकर ने बताया कि महालक्ष्मी जनरल स्टोर्स डिपो एवं लोअर परेल डिपो द्वारा कर्मचारियों के उपयोग के लिए थ्री अप्लाई फेस मास्क भी तैयार किया गया है। कोविड-19 के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड हेतु स्टील बेड भी पश्चिम रेलवे कारखाने द्वारा तैयार किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे की सामग्री प्रबंधन टीम ने रतलाम, राजकोट, अहमदाबाद, बड़ोदरा, मुंबई और भावनगर में स्पॉट पर्चेज कमिटी, इमरजेंसी पर्चेस आदि जैसे खरीद के विभिन्न माध्यमों से ट्रेड पर्चेस और चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति के लिए स्थानीय निकायों से बातचीत कर चिकित्सा सम्बंधी सभी आवश्यक वस्तुओं का प्रबंध किया गया है।
Published on:
29 Apr 2020 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
