अहमदाबाद

इंडियन सॉकर फुटसल फेडरेशन ने लांच की नेशनल युथ फुट्सल लीग-2021

पंजीकरण 30 सितम्बर तक

अहमदाबादAug 30, 2021 / 06:54 pm

Navneet Sharma

GUJARAT SPORTS NEWS:

गांधीनगर. कोरोना काल में बंद पड़ी स्पोर्ट्स की गतिविधियों को फिर से प्रोत्साहन देने और खिलाडिय़ों को फिर से नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए फुट्सल खिलाडिय़ों के लिए नेशनल लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंडियन सॉकर फुटसल फेडरेशन ने नेशनल युथ फुटसल लीग-2021 लांच किया है।
देश के सभी 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 1100 टीमों के करीब दश हज़ार खिलाड़ी नेशनल लीग में हिस्सा लेंगे। देशभर में जिला स्तर की प्रतियोगिताएं अक्टूबर में होगी। नवंबर के अंत तक देश भर में तमाम राज्य स्तर की लीग टूर्नामेंट की जाएंगी। दिसंबर के अंत तक सभी जोनल स्तर की लीग टूर्नामेंट पूर्ण होगी।
जनवरी-2022 के अंत तक नेशनल लेवल इंटर जॉन फुट्सल लीग समाप्त की जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 सितंबर तक होगा।
इंडियन सॉकर फुटसल फेडरेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा , महा सचिव बी डी वर्मा , एक्जीक्यूटिव मेंबर किरण लोंकर, ध्वनि त्रिवेदी, सागर पंड्या, रवि वर्मा, दीप्ति वर्मा, मंजूर बैग, बीरेंद्र सिंह, अरुण येमुन, निकेश थोकचॉम, राजकुमार कैथवास, नरेंद्र अहीर, संजीव शर्मा, मुनि रत्नम, सिसिर डंडासेना गिरीश परमार नेशनल लीग को सफल बनाने में जुटे हैं।

Home / Ahmedabad / इंडियन सॉकर फुटसल फेडरेशन ने लांच की नेशनल युथ फुट्सल लीग-2021

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.