scriptIndo-Pak war: 71 के युद्ध की जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर 1971 किलोमीटर की साइकिल रैली | Indo Pak war, 1971, 1971 cyclone, Indian army, Konark corps | Patrika News

Indo-Pak war: 71 के युद्ध की जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर 1971 किलोमीटर की साइकिल रैली

locationअहमदाबादPublished: Nov 26, 2020 12:36:05 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Indo Pak war, 1971, 1971 cyclone, Indian army, Konark corps

Indo-Pak war:  71 के युद्ध की जीत की याद के 50 वर्ष पूरे होने पर 1971 किलोमीटर की साइकिल रैली

Indo-Pak war: 71 के युद्ध की जीत की याद के 50 वर्ष पूरे होने पर 1971 किलोमीटर की साइकिल रैली

अहमदाबाद. भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेना के विजय की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भारतीय सेना के कोणार्क कोर की ओर से 1971 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार से कच्छ जिले में लखपत के बॉर्डर पोस्ट एरिया से यह रैली शुरु होगी जो गुजरात और राजस्थान के 1971 किलोमीटर क्षेत्र में जाएगी। 1971 के युद्ध के मानद कैप्टन 87 वर्षीय गुमान सिंह झाला इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
3 दिसम्बर 2020 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की जीत का 50 वर्ष पूरा हो रहा है।
भारतीय सशस्त्र दल और अद्र्ध सैनिक बलों के जवानों में साहस की भावना जगाने के उद्देश्य से कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पूरी की ओर से साइकिल रैली की परिकल्पना की गई। इस रैली के मार्फत ग्रामीण लोगों में कोरोना के प्रति जनजागृति फैलाई जाएगी। इसका मूलभूत थीम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सेनेटाइजेशन रहेगा। इस रैली के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों, दिव्यांग जनों तक पहुंचेगी। इस दौरान 1948, 1965 और 1971 के युद्ध के जवानों और वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस रैली में वायु सेना, नौ सेना, कोस्ट गार्ड, बीएसएफ के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस अवसर पर भुज के मिलिट्री स्टेशन के पश्चिम द्वार पर मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो