अहमदाबाद

Gujarat news: ‘सूचना आयोग में पहली बार पत्रकार की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री ने दिखाई नई दिशा’

information commission, prime minister, lions club , CM rupani: सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्त उदय माहुरकर का गुजरात मीडिया क्लब और लायंस क्लब इंटरनेशन ने किया अभिवादन, लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए सूचना आयोग जैसी संस्थाओं का अहम योगदान: सीएम
 

अहमदाबादNov 19, 2020 / 08:46 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat news: ‘सूचना आयोग में पहली बार पत्रकार की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री ने दिखाई नई दिशा’,Gujarat news: ‘सूचना आयोग में पहली बार पत्रकार की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री ने दिखाई नई दिशा’,Gujarat news: ‘सूचना आयोग में पहली बार पत्रकार की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री ने दिखाई नई दिशा’

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत रखने के लिए सूचना आयोग जैसी संस्थाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। अहमदाबाद में भारत के सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्त वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर के अभिवादन समारोह में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ऐसी अहम संस्था में पत्रकार के तौर पर और वह भी गुजरात से पहली बार उदय माहुरकर जा रहे हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। नव वर्ष की शुरुआत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता जगत के कार्यक्रम से करने का विशेष आनंद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयभाई ने आदर्श और प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारिता में कार्य किया है। भारत की संस्कृति, परंपरा, देश की मूल स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रिपोर्टिंग की है और उसके जरिए उन्होंने पत्रकारिता में एक नई राह बनाई है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि उदयभाई पहले पत्रकार के रूप में लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए सक्रिय थे। अब वे केंद्रीय सूचना आयोग में जा रहे हैं जिससे लोगों को बहुत अपेक्षाएं होती हैं। उन्होंने आशा जताई कि वे वहां भी वे अपने पद के साथ न्याय करेंगे। केंद्रीय सूचना आयोग में उदय माहुरकर की नियुक्ति से गुजरात के ताज में एक और सफलता का पंख जुड़ा है।
भारत के सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त उदय माहुरकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एक व्यक्ति का उसकी कर्मभूमि में ही अभिवादन हो, उससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती। गुजरात मीडिया क्लब के अध्यक्ष निर्णय कपूर ने स्वागत भाषण में कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि उदयभाई गुजरात मीडिया क्बल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्रकारिता से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में पदार्पण किया है।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष प्रवीणभाई छाजेड़ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है। इस स्तंभ को बरकरार रखने के लिए गुजरात मीडिया क्लब ने अत्यधिक सक्रियता के साथ काम किया है। उन्होंने खुशी जताई कि उदयभाई हम सभी के बीच से अब राष्ट्रीय फलक पर कार्य करने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं।
संपादक अजय उमट ने उदय माहुरकर के साथ अपने कॉलेज के दिनों के संस्मरणों की याद ताजा करते हुए कहा कि एम.एस. यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स एडिटर से लेकर सूचना आयुक्त तक के 36 बरसों के पत्रकारिता के सफर का मैं साक्षी रहा हूं। वे केवल 22 वर्ष की उम्र में गुजरात विधानसभा की रिपोर्टिंग करते थे, उस दौर में यह उम्र बहुत कम मानी जाती थी। उमट ने कहा कि फैक्ट, फिगर और प्रतिपक्ष का अभिप्राय लेकर वे संशोधन आधारित समाचार लिखते रहे हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) का कानून अस्तित्व में आने के बाद उदयभाई केंद्रीय सूचना आयोग में ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो पत्रकारिता जगत से आए हैं। इस मौके पर उदय माहुरकर पर निर्मित दृश्य-श्राव्य प्रस्तुति पेश की गई। दीपल त्रिवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अभिवादन समारोह में शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, गुजरात मीडिया क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Home / Ahmedabad / Gujarat news: ‘सूचना आयोग में पहली बार पत्रकार की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री ने दिखाई नई दिशा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.