scriptसाइंटिस्ट साहू को इन्सा का नेशनल अवार्ड | INSA National Award to Narottam Sahoo for Science Popularisation | Patrika News

साइंटिस्ट साहू को इन्सा का नेशनल अवार्ड

locationअहमदाबादPublished: Mar 16, 2018 10:53:22 pm

Submitted by:

Nagendra rathor

इंडियन नेशनल साइंस अकादमी (इन्सा) की ओर से नेशनल अवार्ड से सम्मानित

narottam sahoo
अहमदाबाद. गुजरात साइंस सिटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं गुजरात विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (गुजकोस्ट) के सलाहकार डॉ. नरोत्तम साहू को शुक्रवार को इंडियन नेशनल साइंस अकादमी (इन्सा) की ओर से नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डॉ. साहू को विज्ञान के संदर्भ में जागृति फैलाने के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। शुक्रवार को गांधीनगर इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर टीचर एजूकेशन (आईआईटीई) में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले वरिष्ठ कॉस्मिक साइंटिस्ट डॉ.जे.वी.नारलिकर, डॉ.सरोज घोष, डॉ.जी.पी.पोन्डके, प्रो.यशपाल, प्रो.आर.डी.शर्मा और अरविंद गुप्ता को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इस मौके पर इन्सा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.के.सिंघवी, गुजरात चेप्टर के अध्यक्ष प्रो.एम.एम.सरीन व अन्य कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षाविद उपस्थित थे।
सामाजिक विज्ञान परीक्षा में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा
अहमदाबाद. जीएसईबी की दसवीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शुक्रवार को राज्यभर में नकल करते हुए १७ विद्यार्थी पकड़े गए।
दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में सुरेन्द्रनगर में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया, जबकि अहमदाबाद में विश्वनिकेतन स्कूल में एक विद्यार्थी को सुपरवाइजर ने नकल करते हुए पकड़ा।
12वीं सामान्य संकाय के अर्थशास्त्रविषय के पेपर में अमरेली व वडोदरा जिले में दो विद्यार्थी मोबाइलके साथ पकड़े गए। 12वीं साइंस के गणित के पेपर में नकल करते एक विद्यार्थी पकड़ा गया।
दसवीं में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत ९ लाख १६ हजार १०५ विद्यार्थियों में से आठ लाख ९८ हजार ९५४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
12वीं सामान्य संकाय में दो लाख ८१ हजार ४३० विद्यार्थियों में से दो लाख ७७ हजार ४९५ विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दी।
12वीं विज्ञान संकाय के गणित विषय के पेपर में पंजीकृत ५७ हजार ७९९ विद्यार्थियों में से ५७ हजार ६२३ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
दसवीं में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत ९ लाख १६ हजार १०५ विद्यार्थियों में से आठ लाख ९८ हजार ९५४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
12वीं सामान्य संकाय में दो लाख ८१ हजार ४३० विद्यार्थियों में से दो लाख ७७ हजार ४९५ विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो