IPL: बड़ौदा के लुकमान ने एक बारगी तो छोड़ दी थी क्रिकेट
IPL, Baroda, Lukman Hussain Meriwala, Cricketer, Gujarat

अहमदाबाद. मध्यम तेज गेंदबाज लुकमान हुसैन मरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस को अपनी टीम में शामिल किया है। कुछ वर्ष पहले लुकमान ने क्रिकेट छोडक़र फ्रैबिकेशन का काम शुरु कर दिया था। भरूच मूल का यह क्रिकेटर वर्ष 2005 में 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने वडोदरा आया था। लेकिन अवसर नहीं मिलने के कारण क्रिकेट छोडक़र परिवार की मदद के लिए फैब्रिकेशन काम करने लगा। फिर उनके माता-पिता व चाचा ने क्रिकेट खेलने के लिए समझाया। इसके बाद लुकमान फिर से वापस वडोदरा आया और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। रणजी टीम में भी बड़ौदा के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट मेें भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उधर सौराष्ट्र की ओर से रणजी खेलने वाले शेल्डन जैक्सन को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। हालांकि जैक्सन अब पुद्दुचेरी की से घरेलू क्रिकेट खेलने लगे हैं। गुजरात से अन्य क्रिकेटरों में हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह तीनों मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं। वहीं दीपक हुडा किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज