IPL: ड्राइवर पिता के बेटों का कमाल, साकरिया बने करोड़़पति क्रिकेटर, रिपल को भी दिल्ली ने खरीदा
IPL, Driver fathers, Son, Chetan Sakariya, Ripal Patel, Gujarat,

अहमदाबाद/ आणंद/वडोदरा/राजकोट. आईपीएल की नीलामी इस बार गुजरात के कुछ अनजाने क्रिकेटरों के लिए काफी अहम साबित हुई। राज्य से चार खिलाडिय़ों को आईपीएल की विभिन्न टीमों में जगह मिली। इनमें ड्राइवर पिता के दो बेटे शामिल हैं। इनमें सौराष्ट्र के भावनगर के चेतन साकरिया हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम ने 1.20 करोड़़ में खरीदा। उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी वहीं नडियाद के रिपल पटेल हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।
20 लाख की बेस प्राइस वाले साकरिया ने कुछ महीने पहले यूएई में आयोजित आईपीएल टूर्नामेंट में उसे आरसीबी की ओर से नेट बॉलर के के रूप में चयन किया गया। गत वर्ष रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज का सबसे अहम पल वह था जब उसे सौराष्ट्र-अंडर 19 टीम के लिए चयन किया गया। इसके बाद कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया। 2018-19 के रणजी सीजन में उन्हें पहली बार रणजी टीम में शामिल किया गया। पहले ही मैच में पांच विकेट चटकाए और पूरे सीजन में 30 विकेट लिए।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज