scriptरामेश्वरम के लिए ‘यूनिटी एक्सप्रेसÓ | IRCTC to be run unity express train for Ramaeshwaram | Patrika News

रामेश्वरम के लिए ‘यूनिटी एक्सप्रेसÓ

locationअहमदाबादPublished: Oct 29, 2018 10:25:20 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन

irctc

रामेश्वरम के लिए ‘यूनिटी एक्सप्रेसÓ

राजकोट/ अहमदाबाद. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ( स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) के अनावरण पर विशेष ट्रेन ‘यूनिटी एक्सप्रेसÓ चलाएगा। यह ट्रेन राजकोट से रामेश्वरम के बीच दौड़ाई जाएगी, जो मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्ररम्, तिरुपति, शिरडी एवं शनि शिंगणापुर जाएगी। ग्यारह रात और 12 दिनों के इस सफर के लिए यात्री राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत और कल्याण से बैठ सकते हैं। राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे एवं आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक के.के.सिंह यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर में ट्रेन यात्रा, भोजन, साइटसिंग, ट्रांसपोर्ट, टूर एस्कोर्ट और रात्रि विश्राम के लिए कॉमन हॉल होगा। अब तक 500 यात्रियों ने टिकट बुकिंग करा चुके हैं। टूर पर जाने को इच्छुक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपने टिकट बुक करा सकते हैं। इस ट्रेन में तेरह बोगी होंगे, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल के फोटोग्राफ्स, उनके भाषणों का ऑडियो होगा। साथ ही यात्रियों को सरदार पटेल का अन्य साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन में 800 यात्रियों की क्षमता होगी, जिसमें 500 सीटेें बुक हो चुकी हैं।

त्योहारों पर पश्चिम रेलवे विशेष ट्रेनें

त्योहारों के दौरान पश्चिम रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा। अहमदाबाद से वाराणसी सिटी और गांधीधाम से भागलपुर ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एसी स्पेशल ट्रेन (वाया आणंद, गोधरा) 29 अक्टूबर, 5, 12 व 19 नवम्बर को हर सोमवार रात 11.25 बजे अहमदाबाद से चलकर प्रति बुधवार सुबह 7.25 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एसी स्पेशल 31 अक्टूबर, 7, 14, 21 नवम्बर को प्रति बुधवार सुबह 10.30 बजे वाराणसी सिटी से रवाना होगी, जो गुरुवार शाम 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन नडियाद, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ व वाराणसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस एसी स्पेशल ट्रेन में सेकण्ड एसी, थर्ड एसी एवं पेन्ट्री कार कोच रहेंगे। इस ट्रेन का आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट से 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। वहीं ट्रेन सं 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से शाम ५.40 बजे रवाना होगी एवं रविवार शाम ६.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 से 16 नवम्बर तक चलेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भागलपुर सुबह 06.30 बजे रवाना होगी एवं बुधवार को सुबह 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक चलेगी। यात्रा के दौरान यइ ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, समाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जं., भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, साहेबपुर कमल जं. तथा मुंगेर स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो