अहमदाबाद

Rabi crop : धरोई व हाथमती बांध से इन गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी

किसानों को रबी की फसल के लिए रहेगी राहत, Irrigation water, Rabi crop, Himmatnagar News, Ahmedabad News, Gujrat News

अहमदाबादOct 18, 2019 / 11:04 pm

Gyan Prakash Sharma

Rabi crop : धरोई व हाथमती बांध से इन गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले में स्थित धरोई व हाथमती बांधों में मानसून के दौरान पानी की अच्छी आवक होने का लाभ किसानों को मिलेगा। इस बार रबी सीजन में दोनों बांधों से सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।

हिम्मतनगर सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार सिंचाई मंडली के किसान खातेदार एवं सलाहकार समिति की हाल ही हुई बैठक मे यह निर्णय किया गया है। बैठक में कार्यपालक अभियंता बी. एस. चौधरी, उप कार्यपालक अभियंता एम. सी. पटेल, आर. एच. पटेल, व आर. वी. दाफडा उपस्थिति रहे। बैठक में तय किया गया है कि धरोई बांध से छह बार एवं हाथमती बांध से पांच बार पानी उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों बांधों से रबी सीजन के लिए पानी मिलने से किसानों का खर्चा भी कम होगा। साथ ही कैनाल के मार्फत किसानों को जो पानी मिलेगा, उसके कारण नलकूपों का पानी कम उपयोग में आएगा।
इन गांवों को मिलेगा फायदा

हाथमती बांध के पानी का हिम्मतनगर तहसील के हिम्मतपुरा, चांदरणी, अंबावाडाप मानपुर, साकरोडिया, पुराल, हडियो, देसासण, मनोरपुर, साकरोडिया, पुराल, हडीचोल, मनोरपुर, प्रांतीज तहसील के सोनासण, मोयद, पोगलु, पल्लाचर, ऊंछा, रासलोड, कतपुर, पिलुद्रा, मजरा, ओराण, धडकण, बोभा, सीतवाडा, चेखला एवं वडवासा गांव के किसानों को फायदा मिलेगा।

धरोई बांध के पानी से हिम्मतनगर तहसील के कडोली, प्रेमपुर, कानडा, मुनपुर, लालपुर, साचोदर, पिपोदर एवं ईडर तहसील के अरोडा, दावड, देशोतर, वीरपुर, हरीपुरा, आरसोडिया, एकलारा, ओडा, उमेदगढ़, समलापुर, लीलापुर, गोलवाड़ा, कमालपुर, वरतोल, माहोर, सातोल, भालुसणा, वासणा आदि गांवों के किसानों को फायदा मिलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.