ISIS Module case: NIA Conducts search in Gujarat देश में 6 राज्यों में 13 जगहों पर छापेमारी, गुजरात में एटीएस भी जुड़ी
अहमदाबाद
Published: July 31, 2022 10:48:14 pm
Ahmedabad. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर गुजरात सहित देश के 6 राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी है। गुजरात में अहमदाबाद, भरुच, सूरत, नवसारी जिले में चार जगहों पर दबिश दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में भोपाल, रायसेन जिले में, बिहार में अररिया जिले में, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर जिले में, महाराष्ट्र में कोल्हापुर, नांदेड़ में तथा उत्तरप्रदेश में देवबंद जिले में दबिश दी गई है। एनआईए की ओर से की जा रही छापेमारी और पूछताछ की इस कार्यवाही में स्थानीय स्तर पर गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम भी जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में स्थित नंदन सोसायटी में भी एक व्यक्ति के यहां दबिश दी गई। उससे घंटों पूछताछ की गई। जिस व्यक्ति से पूछताछ की गई है उसका नाम इमदाद शेख बताया जा रहा है। इसके अलावा सूरत से दो, नवसारी से चार और भरुच से दो (पिता-पुत्र) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
सूत्रों का कहना है कि सूरत से हिरासत में लिए गए जलील नाम के शख्स के पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जो उर्दू में बताए जा रहे हैं। जिससे उर्दू भाषा के जानकार व्यक्ति को साथ में रखकर जांच की जा रही है। इसके अलावा एक रांदेर के साहिल नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की गई। भरुच में इब्राहिम और अमीन मौलाना नाम के पिता पुत्रों से भी घंटों पूछताछ की गई। नवसारी जिले के डाभोल गांव में स्थित एक मदरसे से चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसमें एक व्यक्ति अहमदाबाद के मिर्जापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
गुजरात पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर एनआईए की ओर से बताया गया है कि रविवार को देशभर के 6 राज्यों के 13 ठिकानों पर दबिश दी गई है। जांच जारी है। यह दबिश 25 जून 2022 को एनआईए की ओर से दर्ज आईएसआईएस मॉड्यूल केस के संदर्भ में दी गई है। देशभर में दी गई दबिश और की जा रही सर्च के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज व मटीरियल जब्त किया गया है। एनआईए 15 अगस्त से पहले कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें