अहमदाबाद

ITPI: एन के पटेल आईटीपीआई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, 48 वर्ष बाद गुजरात के किसी टाउन प्लानर का मिला पद

ITPI, N K Patel, National President, Gujarat

अहमदाबादDec 03, 2020 / 10:13 pm

Uday Kumar Patel

ITPI: एन के पटेल आईटीपीआई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, 48 वर्ष बाद गुजरात के किसी टाउन प्लानर का मिला पद

अहमदाबाद. शहर के टाउन प्लानर एन के पटेल को इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया (आईटीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने नया पदभार ग्रहण कर लिया। 48 वर्षों में यह पहली बार है गुजरात के किसी व्यक्ति की टाउन प्लानर की राष्ट्रीय संस्था के इस पद पर नियुक्ति की गई है।
गांधीनगर शहर का डिजाइन करने वाले एच के मेवाडा वर्ष 1972 में इस संस्था के गुजरात से अंतिम राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। पटेल सेप्ट से अर्बन प्लाङ्क्षनग में पोस्ट ग्रेजुएट में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वे राज्य के नगर नियोजन विभाग में कई वर्षों तक कार्यरत रहे। अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) में वे 17 वर्षों तक काम किया। वे नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल (एनएआरईडी-सीओ)-गुजरात के चेयरमैन हैं। एनएआरईडी-सीओ की स्थापना वर्ष 1980 में भारत सरकार के हाउसिंग व शहरी मामलों के विभाग सेल्फ रेगुलेटरी संस्था के रूप में हुई थी। गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स (जीआईसीईए) तथा आईटीपीआई के गुजरात चैप्टर के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.