scriptजबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस सितम्बर से पांच दिन जाएगी इटारसी | Jabalpur-somnath express to be run five days to itarsi | Patrika News

जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस सितम्बर से पांच दिन जाएगी इटारसी

locationअहमदाबादPublished: Jun 20, 2019 09:49:12 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

दो दिन जाएगी बीना

indian train

जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस सितम्बर से पांच दिन जाएगी इटारसी

अहमदाबाद. जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अब पांच दिनों तक इटारसी और दो दिनों तक बीना होते चलाई जाएगी। रेल प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधा देने के मकसद से यह बदलाव किया है।
ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी) वर्तमान के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार की जगह 21 सितम्बर से प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार तथा रविवार को जबलपुर से चलेगी।
ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) वर्तमान के सोमवार तथा शनिवार की जगह 20 सितम्बर से प्रति सोमवार तथा शुक्रवार को जबलपुर से चलेगी। साथ ही रेल प्रशासन ने 01 जुलाई से 19 सितम्बर तक की अवधि में ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस (वाया इटारसी) प्रत्येक शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कटनी मुरवाड़ा-बीना- भोपाल होकर चलेगी और रास्ते में जबलपुर-भोपाल के मध्य ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) को सभी हाल्ट (ठहराव) पर रुकेगी। इस अवधि में यह ट्रेन जबलपुर से प्रति शुक्रवार अपने निर्धारित समय सुबह 11.40 बजे की जगह सुबह 10.00 बजे चलेगी ।
इसी प्रकार 01 जुलाई से 20 सितम्बर तक की अवधि में ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) प्रत्येक शनिवार को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी एवं रास्ते में जबलपुर-भोपाल के मध्य ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी) को सभी ठहराव पर रुकेगी । इस अवधि में यह ट्रेन जबलपुर से प्रति शनिवार अपने निर्धारित समय सुबह 10.00 बजे की जगह सुबह 11.40 बजे चलेगी। वहीं सोमनाथ से जबलपुर जानेवाली ट्रेन संख्या 11463 (वाया इटारसी) तथा 11465 (वाया बीना) अपने पूर्व निर्धारित समय एवं दिनों पर ही चलेगी। इन दोनों ट्रेनों की समय सारणी में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो