अहमदाबाद

सोनावेश में सजे भगवान जगन्नाथ, सीएम, डिप्टी सीएम ने किए दर्शन

Jagannath rath yatra 2021, 144th rathyatra, Sonavesh, Ahmedabad Police, CM Vijay rupani, Deputy CM Nitin patel,

अहमदाबादJul 11, 2021 / 11:04 pm

nagendra singh rathore

सोनावेश में सजे भगवान जगन्नाथ, सीएम, डिप्टी सीएम ने किए दर्शन

अहमदाबाद. रथयात्रा से पहले रविवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलदाऊ को सोनावेश धारण कराया गया। बताया जाता है कि साल में सिर्फ एक बार आज के ही दिन भगवान ऐसा सोनावेश धारण करते हैं। इस दौरान भगवान के दर्शनों के लिए भक्त उमड़ते हैं। सोनावेश धारण कराने के बाद महाआरती की गई। गजराजों को भी सजाया गया।
रथयात्रा की पूर्व संध्या पर सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने परिवार के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान के सोनावेश रूप के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन, राज्य और शहर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ रथयात्रा की सुरक्षा की समीक्षा भी की।
23 हजार जवानों का पहरा, सीसीटीवी से नजर
रथयात्रा की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसलिए 23 हजार जवानों का कड़ा पहरा बिठाया गया है। पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया है, जिसके जरिए हर हरकत पर नजर रखी जाएगी। 15 ड्रॉन के जरिए नजर रखी जाएगी। सभी आठ थानों में मिनी कंट्रोलरूम स्थापित किए जाएंगे।
ये रहेगा मार्ग
रथयात्रा अपने परंपरागत मार्ग से ही सुबह सात बजे निकलेगी। जिसमें जगन्नाथ मंदिर जमालपुर से रवाना होकर मनपा कोठा, रायपुर चकला, खाडिया चार रास्ता, कालूपुर सर्कल, सरसपुर, वहां से कालूपुर सर्कल, प्रेम दरवाजा, दिल्ली चकला, शाहपुर दरवाजा, आरसी हाईस्कूल, पित्तलिया बंबा, पानकोरनाका, माणेकचौक होते हुए लगभग दोपहर 12 बजे तक यह निज मंदिर लौट आएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.