अहमदाबाद

Jagnnath Rathyatra: कोरोना को देखते हुए अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा नहीं निकालने की गुहार, गुजरात हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

Jagnnath Rathyatra, Coronavirus, Ahmedabad, Gujarat high court, PIL

अहमदाबादJun 18, 2020 / 10:06 pm

Uday Kumar Patel

Jagnnath Rathyatra: कोरोना को देखते हुए अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा नहीं निकालने की गुहार, गुजरात हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका

अहमदाबाद. शहर में हर वर्ष निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को इस वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण मंजूरी नहीं देने की गुहार को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में जनहित याचिका
(पीआईएल) दायर की गई है। फिलहाल रथयात्रा निकाले जाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरी ओर मंदिर में तैयारियां जारी हैं। उधर सुप्रीम कोर्ट ने विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पूरी की रथयात्रा पर रोक लगा दी है।
हितेश चावड़ा की ओर से दायर जनहित याचिका में यह कहा गया है कि कोरोना वायरस गुजरात व विशेषकर अहमदाबाद में विकराल रूप लेता जा रहा है। यदि रथयात्रा निकाली जाती है तो हजारों भक्त सड़कों पर दर्शन करने आ सकते हैं। इस कारण कोरोना वायरस का संक्रमण और फैल सकता है। रथयात्रा निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन कराना मु िश्कल होगा। आज के समय में सबसे बड़ा धर्म मानवता का धर्म है। इसलिए शहर के नागरिकों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रथयात्रा को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए।
याचिका के मुताबिक खुद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना की परिरिस्थति को देखते हुए हाल में धार्मिक मेला नहीं आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि सरकार रथयात्रा को मंजूरी देकर केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश का उल्लंघन करे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.