scriptसेना में लेफ्टिनेंट जयराज ने साकार किया किसान पिता का स्वप्न | Jairaj a lieutenant in the army, realized the dream of farmer father | Patrika News
अहमदाबाद

सेना में लेफ्टिनेंट जयराज ने साकार किया किसान पिता का स्वप्न

बनासकांठा जिले की वडगांव तहसील के मगरावाड़ा गांव के मूल निवासी

अहमदाबादDec 16, 2020 / 11:31 pm

Rajesh Bhatnagar

सेना में लेफ्टिनेंट जयराज ने साकार किया किसान पिता का स्वप्न

जयराज चौधरी।

पालनपुर. एक पिता की खुशी की उस समय सीमा नहीं रहती जब उनके स्वप्न को उनका पुत्र साकार करता है। ऐसा ही बनासकांठा जिले के निवासी जयराज ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर किया है।
बनासकांठा जिले की वडगांव तहसील के मगरावाड़ा गांव के मूल निवासी जयराज चौधरी कड़ी मेहनत कर मात्र 22 वर्ष की आयु में पंजाब में लेफ्टिनेंट बने हैं। उन्होंने पालनपुर स्थित विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 1 से 5वीं तक और जामनगर जिले के बालाचढी स्थित सैनिक स्कूल में छठीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययन किया।
इसके बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की और उत्तराखंड के देहरादून स्थित इंडियन मिलट्री एकेडमी में सेना से संबंधित पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया। जयराज के पिता लक्ष्मणभाई चौधरी पेशे से किसान हैं। माता केशीबेन चौधरी बनासकांठा जिले के विरपुर स्थित सरकारी विद्यालय से शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। बड़ी बहन ऋत्वि चौधरी इंजीनियर है। जयराज के पिता का स्वप्न था कि उनका पुत्र सेना में अधिकारी बने, इसलिए कड़ी महेनत कर पिता के आशीर्वादसे ही स्वप्न पूरा किया है।

Home / Ahmedabad / सेना में लेफ्टिनेंट जयराज ने साकार किया किसान पिता का स्वप्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो