जामनगर: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्ष की बच्ची, 20 फीट पर फंसी
अहमदाबादPublished: Jun 03, 2023 10:43:40 pm
Jamnagar, 3-year-old girl, falls into borewell, rescue op on


जामनगर: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्ष की बच्ची, 20 फीट पर फंसी
गुजरात के जामनगर जिले के तमाचण गांव में शनिवार सुबह खेलते-खेलते तीन वर्ष की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी। रोशनी नाम की यह बच्ची खेत के इस बोरवेल में 20 फीट नीचे फंस गई। इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग सहित अन्य टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया। आदिवासी परिवार से जुड़ी इस बच्ची के पिता लालू वास्केला जामनगर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर तमाचण गांव में श्रमिक के रूप में काम करते है। यह परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के धार जिले की तांड तहसील के देवपुर गांव का रहने वाला है।