जामनगर : चंगुल में फंसा एक उद्योगपति, फैक्ट्री और जमीन बिकी
अहमदाबादPublished: Jan 17, 2023 10:45:20 pm
सूदखोरों के खिलाफ 6 मामले दर्ज


जामनगर : चंगुल में फंसा एक उद्योगपति, फैक्ट्री और जमीन बिकी
जामनगर. शहर में मंगलवार को आयोजित लोक दरबार के बाद सूदखोरों के खिलाफ 6 और मामले दर्ज किए गए।
शहर के ब्रासपार्ट के एक फैक्ट्री मालिक ने इस दौरान सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसने सूदखोरों के चंगुल में फंसकर अपनी 80 लाख की जमीन और फैक्ट्री गंवा दी। उसने दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं।
शहर की एक महिला ने 10 फीसदी ब्याज वसूली करने वाले सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लिंडी बाजार के एक व्यापारी ने दो सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एक मिनरल वाटर व्यापारी ने तीन सूदखोरों के आभूषण हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। जामजोधपुर के एक युवक को पांच सूदखोरों के चंगुल में फंसकर गांव छोडऩा पड़ा। पीडि़त ने मामला दर्ज करवाया है।