स्थानीय चुनाव की तैयारी में जुटा जामनगर जिला प्रशासन, ईवीएम मशीन की पहले चरण की जांच शुरू
Jamnagar municipal corporation election, EVM, -शहर के ४२७ बूथ के लिए ७९२ कंट्रोल यूनिट,१५८४ बैलेट यूनिट

जामनगर. गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई है। ऐसे में जामनगर जिला प्रशासन की चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। जिसके तहत इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की पहले चरण की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जामनगर महानगर पालिका के चुनावों के लिए ४७२ बूथ हैं, जिसके लिए ७९२ कंट्रोल यूनिट और १५८४ बैलेट यूनिट की जांच शुरू की गई है।
यह प्रक्रिया करीब चार दिन चलेगी जिसमें कोई खामी होने पर उसे दुरस्त करने या नई मशीन को मंगाने का काम किया जाएगा।
ईवीएम मशीनों की जांच के लिए बैंग्लौर से छह लोगों की एक टीम जामनगर पुहंची है। जामनगर की गोल्डन सिटी आवासकोलोनी कम्युनिटी हॉल में ईवीएम मशीनों की फस्र्टलेवल की जांच की जा रही है। इसके नोडल ऑफिसर के रूप में मनपा उपायुक्त ए के वस्तानी की नियुक्ति की गई है। सहायक नोडल ऑफिसर के रूप में जिग्नेश निर्मल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ में ५० कर्मचारी भी इन मशीनों की जांच में लगे हैं। जांच प्रक्रिया पर वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।

अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज