'हररोज दो बार दौड़ेगी जन शताब्दी ट्रेन '
jan shatabdi train, deputy CM, Railway officer, ahmedabad station: झंडी दिखाकर रवाना की जन शताब्दी ट्रेन

गांधीनगर. उप मुख्यमंत्री (deputy Chief minister) नितिन पटेल ने रविवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station) से केवडिय़ा रेलवे स्टेशन (kevedia station) तक जन शताब्दी एक्सप्रेस (jan shatabdi train) ट्रेन को रवाना करते कहा कि इस रेल परिवहन (railway transport) से गुजरात पर्यटन (Gujarat tourism) क्षेत्र के नए अध्याय की शुरुआत हुई है। हररोज दो बार दौडऩे वाली जन शताब्दी ट्रेन से हर रोज दो हजार यात्री सफर कर सकेंगे, जो आसान, तीव्र और सुरक्षित सफर होगा।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब केवडिय़ा कॉलोनी स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का बहुआयामी विकास कर सरदार पटेल के विचारों को न सिर्फ गुजरात और देश तक सीमित रखा बल्कि वैश्विकस्तर तक फैलाया। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार दिन-रात मेहनत कर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और केवडिय़ा कॉलोनी को दुनियाभर में श्रेष्ठ पर्यटन के तौर पर पहचान दिलाई।
अहमदाबाद से केवडिय़ा के लिए पहली बार रवाना जन शताब्दी एक्सप्रेस में साधु-संत, पद्मश्री, विद्यार्थी, खिलाड़ी, गुजरात के जाने-माने कलाकारों, अग्रणी नेताओं ने सफर किया। इस मौके परअहमदाबाद पूर्व के सांसद हसमुख पटेल , अहमदाबाद पश्चिम के सांसद किरीट सोलकी, अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज