scriptjantri rate increased in Gujarat: Developers demand time | गुजरात में जंत्री की दर रातों-रात दोगुना करने से बिल्डर चिंतित, एक मई से अमल की मांग | Patrika News

गुजरात में जंत्री की दर रातों-रात दोगुना करने से बिल्डर चिंतित, एक मई से अमल की मांग

locationअहमदाबादPublished: Feb 05, 2023 10:11:06 pm

jantri rate increased in Gujarat: Developers demand time -मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मिलेंगे राज्य के डेवलपर प्रतिनिधि, क्रेडाई-गाहेड अहमदाबाद की पदाधिकारियों साथ वर्चुअल बैठक, 40 चैप्टर के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, जंत्री दर दो गुना करने से होने वाली दिक्कतों पर चर्चा

गुजरात में जंत्री की दर रातों-रात दोगुना करने से बिल्डर चिंतित, एक मई से अमल की मांग
गुजरात में जंत्री की दर रातों-रात दोगुना करने से बिल्डर चिंतित, एक मई से अमल की मांग

Ahmedabad. गुजरात सरकार की ओर से राज्य में जंत्री (रजिस्ट्री) की दरों को रातों-रात बढ़ाकर दो गुना कर दिया गया है। इसका अमल भी 5 फरवरी रविवार से करने का आदेश दिया है, जो सोमवार से सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलने पर लागू होगा। सरकार के इस निर्णय के चलते आम आदमी तो चिंतित है ही सबसे ज्यादा चिंता डेवलपरों में है।
सरकार के इस निर्णय के चलते रविवार को छुट्टी के दिन द कन्फडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) अहमदाबाद, गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाऊसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स (गाहेड) अहमदाबाद की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें जंत्री के भाव दो गुना होने के चलते पडऩे वाले प्रभाव पर चर्चा हुई। 12 साल के बाद जंत्री के भाव में वृद्धि होने और उसे दो गुना करने पर कई बिल्डर जहां नाराज नजर आए वहीं कईयों का कहना था कि भाववृद्धि का विरोध नहीं है, लेकिन मुद्दा इसके रातों-रात अमल को लेकर है।
क्रेडाई-गाहेड अहमदाबाद के सचिव विरल शाह ने बताया कि वर्चुअल बैठक में 40 चैप्टर के पदाधिकारी व डेवलपर शामिल हुए। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय किया गया कि सोमवार को इस मुद्दे पर डेवलपर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात करने जाएगा। सरकार से मांग की जाएगी कि जंत्री वृद्धि का अमल जो रविवार से हुआ है। उसे रविवार से ना करते हुए सरकार एक मई 2023 से लागू करे। यदि ऐसा किया जाता है तो कोई समस्या नहीं आएगी। इस अवधि के दौरान ग्राहक और डेवलपर के बीच जो सौदे हो रहे हैं वह पूरे हो जाएंगे और विवाद नहीं होंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.