scriptसांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन | JMC, MP, Administration, Storm Water Drainage Line, Jamnagar | Patrika News

सांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन

locationअहमदाबादPublished: Sep 05, 2020 01:30:03 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

दो करोड़ के खर्च वाले प्रस्ताव को स्थाई समिति ने दी मंजूरी
 

सांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन

सांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन,सांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन,सांसद के बंगले में पानी भरने से मनपा हरकत में, इलाके में बिछेगी स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन

जामनगर. शहर में इस वर्ष बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जामनगर की सांसद पूनम माडम के घर बरसाती पानी भर गया था। इस स्थिति को देख मनपा प्रशासन ने इस इलाके में दो करोड़ रुपए के खर्च से स्ट्रॉम वॉटर डे्रनेज लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार किया है। साथ ही वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी डाली जाएगी। इस प्रस्ताव को जामनगर महानगर पालिका की स्थाई समिति के अध्यक्ष सुभाष जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

दरअसल में जामनगर की सांसद पूनम माडम का घर मनपा के सिविलसेंट्रल जोन के वार्ड नंबर पांच में स्वस्तिक सोसायटी से वालकेश्वरी नगरी को जोडऩे वाले मार्ग पर है। इस इलाके में हर साल थोड़ी सी ही बारिश से इलाके में जलजमाव हो जाता है। अभी भी इलाके में जल जमाव है। आगामी सालों में ऐसी समस्या ना हो उसके लिए मनपा ने प्रस्ताव तैयार कर इलाके में स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज लाइन डालने का निर्णय किया है। जिसे स्थाई समिति की बैठक में मंजूूरी भी दे दी गई है। इससे इलाके की इस समस्या के हल होने की उम्मीद स्थानीय लोगों को बंधी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो