मेवाणी को बुधवार आधी रात को असम पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य भर में प्रदर्शन किया। आपत्तिजनक टवीट करने के आरोप में मेवाणी को पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया।
मेवाणी को हिरासत में लिए जाने पर गुजरात प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं व अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। इस कार्रवाई को विधायक की आवाज को दबाने का निंदनीय प्रयास करार दिया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, विधानसभा में पार्टी के सचेतक सी.जे. चावड़ा, विधायक ग्यासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला, वरिष्ठ नेता बिमल शाह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने मेवाणी को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया। इसके खिलाफ अहमदाबाद समेत राज्यभर में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में प्रदर्शन किया।
मेवाणी को हिरासत में लिए जाने पर गुजरात प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं व अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। इस कार्रवाई को विधायक की आवाज को दबाने का निंदनीय प्रयास करार दिया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, विधानसभा में पार्टी के सचेतक सी.जे. चावड़ा, विधायक ग्यासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला, वरिष्ठ नेता बिमल शाह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने मेवाणी को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया। इसके खिलाफ अहमदाबाद समेत राज्यभर में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में प्रदर्शन किया।