scriptJoin Indian Army by preparing from class 9th : Col. Falnikar | 9वीं कक्षा से तैयारी कर भारतीय सेना से जुड़ें युवा : कर्नल फलनीकर | Patrika News

9वीं कक्षा से तैयारी कर भारतीय सेना से जुड़ें युवा : कर्नल फलनीकर

locationअहमदाबादPublished: Dec 29, 2021 11:03:50 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सैनिकों के लिए 5 लाख का दान देने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका का भी सम्मान

 

9वीं कक्षा से तैयारी कर भारतीय सेना से जुड़ें युवा : कर्नल फलनीकर
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल विनोद फलनीकर
वडोदरा. भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों की पत्नियों व माताओं को सम्मानित करने के लिए वडोदरा जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वसन कार्यालय की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए कर्नल विनोद फलनीकर ने युवाओं को भारतीय सेना से जुडऩे की अपील की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में उन्होंने 67 पाकिस्तानियों को ठार किया था। उस युद्ध में शामिल जवानों के घर पर हाल ही विजय ज्योत भेजी गई थी, यह सैनिकों के लिए वास्तव में सम्मान की बात है। 77 वर्ष की आयु के फलनीकर ने कहा कि गुजरात से 185 युवक सेना में अधिकारी बने हैं। शहीद हुए फलटनकर उनके विद्यार्थी रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने में डर नहीं रखना चाहिए। उनका पुत्र और दामाद भी सेना में हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को 9वीं कक्षा या कॉलेज के प्रथम वर्ष से ही सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करनी चाहिए। बाहरी संस्थाएं तैयारी करवाती हैं लेकिन काउंसलिंग कोई नहीं करता।
सैनिकों के लिए 5 लाख का दान देने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका सुलोचना कांबे का सम्मान किया गया। उनके अलावा वर्ष 1968 में मिजोरम में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सिपाही मधुकर कदम की पत्नी मालतीबेन, आतंकवादियों से लड़ाई में शहीद हुए यूसूफ की पत्नी शेहनाज बानो, वर्ष 2004 में जम्मू-कश्मीर के तंगमूला सेक्टर में आतंकादियों से मुकाबला करते समय शहीद हुए दिवाकर फलटनकर की पत्नी शिल्पाबेन, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई क्रॉस गोलीबारी में शहीद ुहुए रायफलमैन मोहम्मद आरिफ पठाण की माता हनीबन बानो को सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में सेवानिवृत्त एयर कोमोडोर रवि शर्मा, सेवानिवृत्त रियर एडमिरल संजीव काले के अलावा सुरजीतसिंह राघव, जय जोशी, रुत्विज वैष्णव भी मौजूद थे। सेना के सेवानिवृत्त जवानों व परिजनों को मिलने वाली सहायता के बारे में इस दौरान जानकारी दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.