scriptJoint DGFT suicide case: Dead body not accepted even on second day | Gujarat: जॉइंट डीजीएफटी आत्महत्या मामला: दूसरे दिन भी नहीं स्वीकारा शव, दिया धरना | Patrika News

Gujarat: जॉइंट डीजीएफटी आत्महत्या मामला: दूसरे दिन भी नहीं स्वीकारा शव, दिया धरना

locationअहमदाबादPublished: Mar 26, 2023 11:09:00 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Joint DGFT, suicide case, Dead body, not accepted, second day, Rajkot, Gujarat

Gujarat: जॉइंट डीजीएफटी आत्महत्या मामला: दूसरे दिन भी नहीं स्वीकारा शव, दिया धरना
Gujarat: जॉइंट डीजीएफटी आत्महत्या मामला: दूसरे दिन भी नहीं स्वीकारा शव, दिया धरना
Joint DGFT suicide case: Dead body not accepted even on second day

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) राजकोट कार्यालय के जॉइंट डीजीएफटी जावरीमल बिश्नोई के आत्महत्या मामले में परिजनों ने रविवार को दूसरे दिन भी उनका शव नहीं स्वीकारा। परिजन रविवार को राजकोट सिविल अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वे सीबीआई अधिकारियों विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। जावरीमल के छोटे भाई संजय ने मीडिया के सामने सीबीआई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनके भाई की हत्या की है। हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट के दिशा-निर्देश में इस मामले की जांच की जानी चाहिए। सीबीआई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। मेरे भाई की मौत सीबीआई की हिरासत के दौरान हुई है। वह इस मामले में सत्य छिपा रही है। जब तक उनकी मांग नहीं स्वीकारी जाएगी वे शव नहीं स्वीकारेंगे। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी करने के बाद परिजनों को भी सीबीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दिए जाने का उन्होंने आरोप लगाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.