महिला टीम में क्वींस इलेवन व पुरुष टीम में सरदारपुरा स्ट्राइकर्स ने बाजी मारी
अहमदाबाद में जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
अहमदाबाद
Published: April 25, 2022 09:52:25 pm
अहमदाबाद. जोधपुर (jodhpur) एसोसिएशन की ओर से आयोजित जोधपुर प्रीमियर लीग (जेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में महिला टीम क्वींन इलेवन और पुरुष की सरदारपुरा स्ट्राइकर की जीत हुई।
जोधपुर एसोसिएशन, अहमदाबाद की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट अहमदाबाद में गत 22 अप्रेल को शुरू हुआ था। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में दो महिलाओं समेत आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में अहमदाबाद शहर में रह रहे मूल जोधपुर (राजस्थान) व आसपास के लोगों के अलावा अन्य राज्यों में रह रहे जोधपुर मूल के लोगों ने भी भाग लिया। रविवार सुबह पुरुषों के सेमि फ़ाइनल मैच में सरदारपुरा स्ट्राइकर्स ने जोधाणा रॉयल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं सोजतीगेट इंडियंस ने जोधपुर नाइट राइडर्स को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमिफाइनल मैच में सरदारपुरा स्ट्राइकर के प्रशांत बुरड़ और सोजतीगेट इंडियंस के यश भंडारी को मैन ऑफ मैच से नवाजा गया। टूर्नामेंट का अंतिम मैच में सरदारपुरा स्ट्राइकर्स ने सोजतीगेट इंडियंस को परास्त कर दिया। इस मुकाबले में भी सरदारपुरा स्ट्राइकर के प्रशंान्त बूरड को मैन ऑफ दा मैच के खिताब से नवाजा गया। दूसरी ओर महिला टीम में क्वीन्स इलेवन ने प्रिंसेस रॉकस्टार को सात विकेट से हरा दिया। जिसमें जिसमें विदुषी मेहता को मैच ऑफ द मैच से नवाजा गया।
जोधपुर एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी एवं महिला टीम की सदस्य शैली बापना ने बताया कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी पहुंचे थे। आने वाली पीढ़ी में भाईचारा बढ़ाने का यह जोधपुर एसोसिएशन का प्रयास रहा है।

महिला टीम में क्वींस इलेवन व पुरुष टीम में सरदारपुर स्ट्राइकर्स ने बाजी मारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
