scriptJunagarh: परिक्रमा मेले के लिए trains में लगेंगे Extra कोच | Junagarh parikrama mela, trains, extra coach, special trains | Patrika News

Junagarh: परिक्रमा मेले के लिए trains में लगेंगे Extra कोच

locationअहमदाबादPublished: Nov 03, 2019 10:44:12 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Junagarh parikrama mela, trains, extra coach, special trains, meter guage,

Junagarh: परिक्रमा मेले के लिए trains में लगेंगे Extra कोच

Junagarh: परिक्रमा मेले के लिए trains में लगेंगे Extra कोच

भावनगर. जूनागढ़ (junagarh) में 7 से 12 नवम्बर तक चलने वाले परिक्रमा मेले (parikrama) में आने वाले यात्रियों (passengers) की भीड़ को देखते हुए भावनगर मंडल की ओर से जूनागढ़- सताधार, राजकोट-जूनागढ़ और सोमनाथ-जूनागढ़ के बीच विशेष ट्रेन (Special train) दौड़ाई जाएंगी। ये ट्रेनें 4 से 12 नवम्बर तक चलेंगी, जिसमें विशेष ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
जूनागढ़-सताधार (मीटरगेज) 4 नवम्बर से 12 नवम्बर तक जूनागढ़ से सुबह 10.50 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी और सताधार स्टेशन पर अपराह्न 12.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सताधार स्टेशन से अपराह्न 1.15 बजे प्रस्थान करेगी और जूनागढ़ स्टेशन पर अपराह्न 2.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जूनागढ़, और सत्ताधार के बीच तोरनीया, बिलखा, जूनी चावंड और विसावदर स्टेशनों पर ठहरेगी।
राजकोट-जूनागढ़ पैसेंजर ट्रेन 5,6,8, ९, 10 और 12 नवम्बर को राजकोट से शाम 5.10 बजे प्रस्थान करेगी और जूनागढ़ स्टेशन पर रात 8 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से रात 9.20 बजे प्रस्थान करेगी एवं राजकोट स्टेशन (Rajkot railway station) पर रात 11.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जूनागढ़ और राजकोट के बीच वडाल, जेतलसर, नवागढ़, वीरपुर, गोमता, गोंडल, रीबडा व भक्तिनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 22957/22958 वेरावल- अहमदाबाद में एक सामान्य कोच, एक थ्री एसी कोच एवं एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद- सोमनाथ में चार अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 59507/52952 सोमनाथ-राजकोट में चार अतिरिक्त सामान्य को लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 52951/52952 जूनागढ़- देलवाडा एवं ट्रेन संख्या 52956/52955 जूनागढ़-धारी (मीटरगेज) में एक अतिरिक्त सामान्य (General coach) कोच लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो