scriptGujarat News : लुणावाड़ा के समीप जंगल में लगी आग | Jungle Aag, Forest Fire, Hot Whether, Satellite | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat News : लुणावाड़ा के समीप जंगल में लगी आग

सूखे पत्ते के ढेर और गर्मी से आग लगने की रहती है आशंका
वन कर्मचारियों ने बुझाई आग

अहमदाबादMar 24, 2022 / 03:22 pm

Binod Pandey

Gujarat News : लुणावाड़ा के समीप जंगल में लगी आग

Gujarat News : लुणावाड़ा के समीप जंगल में लगी आग

दाहोद. महीसागर जिले की लुणावाड़ा के घंटाव गांव के समीप जंगल में आग लग गई। गर्मी के कारण आग तेजी से जंगल के कुछ हिस्सों तक फैल गई। जंगल में तेंदुए होने की जानकारी मिली है। हालांकि आग के कारण वन्य जीवों की मौत की खबर नहीं मिली। आग लगने की सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। जानकारी के अनुसार गर्मी का जोर बढऩे से जंगल में आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं। घंटाव गांव के समीप घने जंगल के कारण वहां पतझड़ में पेड़ों की सूखी पत्तियों का ढेर लगा होने के कारण अचानक आग लग गई। रात को आग लगने से ग्रामीणों को दूर से लपटें नजर आने लगी। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। बताया गया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल वाहनों के साथ स्टाफ भी आग बुझाने पहुंचा।


किसी प्रकार का नुकसान नहीं : डीएफओ
आग से किसी प्रकार के नुकसान नहीं होने की जानकारी देते हुए महीसागर के डीएफओ निरील चौधरी ने बताया कि जंगल में सूखे पत्ते के ढेर और गर्मी से आग लगने की आशंका रहती है। आग की सूचना के लिए वन विभाग की ओर से सेटेलाइट आधारित सिस्टम लगाया गया है। इससे हल्की आग लगने पर भी विभाग को सूचना मिल जाती है, इसके बाद आग को बुझाने का तत्काल उपाय कर लिया जाता है। गर्मियों में जंगल क्षेत्र में आग लगने की बारंबार घटनाएं होती रहती है। विभाग साजो-सामान के साथ मुस्तैद रहता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x89bxym

Home / Ahmedabad / Gujarat News : लुणावाड़ा के समीप जंगल में लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो