अहमदाबादPublished: Feb 06, 2023 08:58:51 pm
nagendra singh rathore
Junior clerk recruitment exam can be taken in the month of April -आईपीएस हसमुख पटेल को गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड का प्रभार-29 जनवरी को पेपर लीक होने के चलते की गई है स्थगित
Ahmedabad. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की ओर से 29 जनवरी को राज्यभर में ली जाने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते स्थगित यह परीक्षा अब अप्रेल महीने में ली जा सकती है। पेपर लीक की एक के बाद एक घटनाएं होने के चलते चिंतित राज्य सरकार ने गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की ओर से ली जाने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी हसमुख पटेल को सौंपी है। उन्हें बोर्ड का प्रभार सौंपा गया है।