scriptअमरीकी लोगों को चपत लगाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश | Karanj police busted call center, two accused arrested | Patrika News

अमरीकी लोगों को चपत लगाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश

locationअहमदाबादPublished: Jan 12, 2019 10:39:27 pm

-कारंज पुलिस ने पानकोर नाका के पास से दो लोगों को पकड़ा
 

Call center

अमरीकी लोगों को चपत लगाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश

अहमदाबाद. शहर के पानकोर इलाके की बिस्किट गली बांसफोडिय़ा मोहल्ला में एक स्टोर के ऊपर चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए कारंज पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर के जरिए अमरीकी लोगों को चपत लगाए जाने का खुलासा हुआ है। बीते करीब एक साल से कॉल सेंटर के चलने की बात सामने आई है।
कारंज पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, हेडफोन, मैजिक जेक, अलग अलग लीड भी बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में कारंज जान साहब गली निवासी शहेजादखान पठान (२८), एवं मूलत: वलसाड के भरुचा कॉम्पलैक्स हाल कारंज में राजधानी होटल में ठहरा पुरुषोत्तम सिंह उर्फ रिक्की सिंह (२८) शामिल हैं।
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि यह मिली हुई लीड से मैजिक जैक के जरिए अमरीका के लोगों को फोन करके लोन देने के नाम पर उनका भरोसा जीतकर फाइल चार्ज के नाम पर डॉलर जमा कराने को कहते थे। यह राशि वे गुगल प्ले के नंबर लेकर उसका प्रोसेस करवाकर मनीग्राम के जरिए रुपए अहमदाबाद में प्राप्त करते थे। आरोपियों को मैजिक जेक एप्लीकेशन एवं अमरीकी लोगों की लीड किसने दी। इस बारे में जांच शुरू की है।

ट्रेंडिंग वीडियो