खंभात के शक्करपुर में रामनवमी के दिन पथ्रराव की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी, वहीं कई लोग घायल हुए थे। पुलिस जांच में इसके सुनियोजित साजिश होने का खुलासा होने समेत आरोपियों के विदेश से कनेक्शन होने की भी आशंका पैदा हो गई। राशि एकत्रित करने से लेकर बैठक कर अपराध को अंजाम देने का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटना के मुख्य सूत्रधार पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। इसमें जमशेद खान, माजिद उर्फ मादलो, रज्जाक मलेक समेत 6 आरोपियों के दोबारा रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद सभी को सब जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में खंभात के एएसपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि एनआईए की टीम खंभात में अपने तरीके से जांच में जुटी है। वहीं फंडिंग मामले में बैंक डिटेल जुटाया जा रहा है। विदेशी कनेक्शन के संबंध में जांच अभी की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व में बैठकें की थी। इसी से सारे खुलासे होने लगे हैं।